मुंबई: मुंबई की खार पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ धारा 353 के तहत दर्ज दूसरी एफआईआर में चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं, बोरीवली कोर्ट ने राणा दंपति को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है. मामले में अब अगली सुनवाई 16 जून होगी.
राणा दंपति को 23 अप्रैल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने 'हनुमान चालीसा' का जाप करने के लिए बांद्रा पूर्व में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' जाने की चेतावनी दी थी. राणा दंपति की 'मातोश्री' के सामने 'हनुमान चालीसा' का जाप करने की घोषणा के कारण बवाल हो गया था. बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मुंबई में राणा दंपति के घर के बाहर जमा हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और उन पर देशद्रोह सहित विभिन्न आरोप लगाए गए थे.