मुंबई:मुंबई पुलिस ने अमृता फडणवीस के खिलाफ रिश्वतखोरी और जबरन वसूली के प्रयास के मामले में चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में चौंकाने वाली कई जानकारियां सामने आई हैं. पुलिस को सूचना देकर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया जाएगा. संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से कहा था कि वह इस गिरफ्तारी से अच्छी खासी कमाई कर सकती है.
चार्जशीट में अमृता फडणवीस से रिश्वत मांगने और रंगदारी मांगने के मामले में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा, उनके चचेरे भाई निर्मल पर मामला दर्ज किया गया है. चार्जशीट में कथित वॉट्सऐप चैट और मैसेज के स्क्रीनशॉट दिए गए हैं. फरवरी में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अनिक्षा जयसिंघानी और निर्मल फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, जबकि अनिल जयसिंघानी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. अनिल जयसिंघानी के खिलाफ मुंबई और आसपास के शहरों में 14 मुकदमे दर्ज हैं.
आपको बता दें कि दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस थाने ने 20 फरवरी को जयसिंघानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. एक कथित चैट में अमृता फडणवीस को डर था कि देवेंद्र फडणवीस उन्हें तलाक दे सकते हैं. क्योंकि उनका रिश्ता 2019 के बाद से ठीक नहीं चल रहा है. अंकिता जयसिंघानी ने अमृता फडणवीस को कुछ वीडियो और ऑडियो लीक करने की धमकी दी. संदेश में कहा गया दीदीजी, मेरे पिता जानते हैं कि आप और देवेंद्र सर उनके खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इस हिसाब से पुलिस दावा कर सकती है कि वीडियो फर्जी है. मेरे पिता शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नियमित संपर्क में हैं. वे सभी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग पिता ठाकरे और पवार को देंगे. चार्जशीट में कहा गया है कि वह फिर पवार और ठाकरे और मोदी को वीडियो देगा.
ये भी पढ़ें- |