मुंबई और पुणे में बम विस्फोट की धमकी देने वाला यूपी से पकड़ा गया - बम धमाके की धमकी
मुंबई और पुणे में बम धमाके की धमकी देने वाला यूपी के जौनपुर में पकड़ा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी थी.
धमकी देने वाला यूपी से पकड़ा गया
By
Published : Jun 24, 2023, 6:13 PM IST
मुंबई :मुंबई पुलिस ने पुणे और मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने वाले आरोपी को शुक्रवार शाम हिरासत में लिया. मुंबई पुलिस ने इस आरोपी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हिरासत में लिया. दरवेश राजभर उस आरोपी का नाम है जिसे मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दरवेश ने 22 और 23 जून की सुबह मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा था जिसमें उसने 24 जून की शाम को मुंबई और पुणे शहरों में बम विस्फोट करने की धमकी दी थी. एक अधिकारी ने कहा, आरोपी अंधेरी कुर्ला इलाके में बम विस्फोट करने की धमकी दे रहा था.
अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी वाले संदेश में दरवेश ने कहा कि उसे बम विस्फोट करने के लिए 2 करोड़ रुपये मिले थे. उन्होंने कहा कि दरवेश ने बम विस्फोटों को रोकने के लिए 2 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि वह और उसके साथी मलेशिया चले जाएंगे. बम की धमकी वाले मैसेज के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी.
अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 505 (1) (बी), 505 (2), 185 आईपीसी के तहत मामला संख्या 278/23 दर्ज किया. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने यूपी के जौनपुर से दरवेश राजभर को ढूंढ निकाला.
मुंबई पुलिस को ये अंदाज़ा था कि ये फेक कॉल हो सकती है. फिर भी पुलिस कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं थी. इसलिए, पुलिस ने तकनीकी जांच की और दरवेश राजभर को जौनपुर से हिरासत में लिया.