दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के BKC में होने वाली ओवैसी की रैली को नहीं मिली इजाजत - Mumbai Owaisi rally

मुंबई पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल और हाल में महाराष्ट्र के कुछ जिलों में हुई हिंसा के मद्देनजर रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

ओवैसी की रैली
ओवैसी की रैली

By

Published : Nov 23, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 9:34 AM IST

मुंबई : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की 27 नवंबर को मुंबई के बीकेसी में होने वाली रैली को अनुमति नहीं मिली. मुंबई पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल और हाल में महाराष्ट्र के कुछ जिलों में हुई हिंसा के मद्देनजर रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रैली में मुस्लिम आरक्षण व अन्य मुद्दों पर बात करने वाले थे.

गौरतलब है कि बीते दिनों त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र के कुछ जिलों में मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई थी. हिंसक भीड़ ने नांदेड़, मालेगांव और अमरावती जिलों में दुकानों में तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

बता दें, हैदराबाद के सांसद ओवैसी मांग कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय की 50 जातियों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. वह इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश हवाला दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में त्रिपुरा हिंसा का असर : नांदेड़, मालेगांव, अमरावती में तोड़फोड़ और पथराव

Last Updated : Nov 24, 2021, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details