मुंबई :कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टरों के अलावा कई फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस के जवान भी कोरोना के दौर में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. लेकि इस दौर में कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो कई कदम आगे बढ़कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और मिसाल पेश करते हैं. ऐसी ही एक मिसाल पेश की है महाराष्ट्र पुलिस की कॉन्स्टेबल रिहाना शेख ने.
50 बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया
मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल रिहाना शेख 50 गरीब बच्चों को गोद लेंगी और उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगी. रिहाना ने कहा, 'मेरे एक दोस्त ने मुझे एक स्कूल की तस्वीर दिखाई. उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि इन बच्चों को मेरी मदद की जरूरत है और मैंने 50 बच्चों को गोद लिया. मैं इन बच्चों की 10वीं कक्षा तक की शिक्षा का खर्च उठाउंगी.