दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shiv Sena Viral Video: शिवसेना विधायक ने ठाकरे गुट पर लगाए गंभीर आरोप, मामले में दो गिरफ्तार - सीएम एक नाथशिंदे की रैली

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की रैली के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक और एक महिला नेता के कथित वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं, शिवसेना के विधायक (शिंदे गुट) और पार्टी प्रवक्ता ने रविवार को उद्धव ठाकरे के गुट पर जमकर निशाना साधा है.

Shiv Sena Viral Video
सीएम एक नाथशिंदे की रैली

By

Published : Mar 13, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:14 AM IST

मुंबई:शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक और एक महिला नेता का कथित रूप से वायरल वीडियो पर सियासत गरमा गई है. शिवसेना के विधायक (शिंदे गुट) और पार्टी प्रवक्ता ने रविवार को उद्धव ठाकरे के गुट पर जमकर निशाना साधा. ठाकरे गुट पर उनकी 'प्रतिष्ठा' को 'नुकसान' पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

शिवसेना विधायक ने आरोप लगाया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई और जानबूझकर बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. हालांकि, उद्धव ठाकरे गुट ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है. विधायक का कहना है कि रैली के दौरान उनको निशाना बनाते हुए एक वीडियो बनाया गया था, जहां स्थानीय विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद थे. वीडियो को मातोश्री नाम के फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक गानों के साथ पोस्ट किया गया था, जिसे वायरल किया गया है.

उनका कहना है किदहिसर पुलिस स्टेशन, मुंबई में एक मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उद्धव ठाकरे खेमे के हैं. मुंबई पुलिस ने कहा कि शिवसेना (शिंदे गुट) का वीडियो बनाने में शामिल दो लोगों और एक महिला नेता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मानस कुवर (26) और अशोक मिश्रा (45) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Shiv Sena Viral Video: विधायक प्रकाश सुर्वे के साथ वायरल वीडियो को लेकर बोलीं शिवसेना प्रवक्ता शीतल, मॉर्फ का दावा

उधर, शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक और एक महिला नेता का कथित रूप से वायरल वीडियो को लेकर मंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम के कहा है कि महिला विधायक का वीडियो बनाने वाले शख्स को पीटा गया है. वीडियो बनाने पर शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की पिटाई है.

मुंबई पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम को मुंबई के दहिसर इलाके में एक रैली थी, जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे. विधायक महिला और अन्य महिला नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया था. दरअसल, विधायक प्रकाश सुर्वे और शीतल म्हात्रे का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में विधायक प्रकाश सुर्वे और शीतल म्हात्रे एकनाथ शिंदे एक रैली में खुली जीप में दिखाई दे रहे हैं.

फेसबुक हैंडल के मुताबिक भाजपा और शिवसेना की चल रही आशीर्वाद यात्रा में के दौरान खुली जीप में 'पप्पी दे पप्पी दे पारुला' गाना भी बजता सुनाई दे रहा है. वीडियो को लेकर शीतल म्हात्रे का आरोप है कि जिस पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें शिवसेना (शिंदे गुट ) आलोचना की गई है. वीडिय वायरल होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कर दर्ज करने की मांग की.

शिवसेना विधायक ने कहा कि राजनीति में विचारधाराओं की लड़ाई होनी चाहिए. आप मेरे विचारों से असहमत हो सकते हैं, लेकिन किसी महिला का अपमान करके उसे बदनाम करना स्वीकार्य नहीं है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details