मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने मलाड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने वाला पोस्टर लगाने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर कबड्डी खेल का आयोजन करने वाले शख्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुंबई के मलाड में छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने वाला पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में मराठी में बधाई संदेश और खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गयी है. इस पोस्टर में छोटा राजन के साथ कई लोगों की तस्वीर लगी है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उन लोगों की है जो इसके आयोजक हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर मुंबई के मलाड में कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. इस प्रतियोगिता के बैनर जगह-जगह लगा दिए गए हैं. बैनर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह कबड्डी स्पर्धा 14 व 15 जनवरी को शाम 6:00 बजे होगा. यह बैनर सीआर सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य की तरफ से लगाया गया है.
बता दें कि नवंबर में मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2009 के दोहरे हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन और तीन अन्य को बरी कर दिया. विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी करते हुए कहा कि अभियोजन आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा. न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन राजन से जुड़े षडयंत्र को भी साबित नहीं कर पाया.