मुंबई :मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स ने बताया कि दाऊद गैंग ने उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उड़ाने का निर्देश दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को चूनाभट्टी से कामरान अमीर खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी हालत ठीक नहीं होने के कारण वह उसे इलाज के लिए जेजे अस्पताल गए.
हालांकि, जांच से पता चला कि कामरान ने फर्जी कॉल की थी क्योंकि उसे अच्छा इलाज नहीं मिल रहा था. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन तड़ाखे ने बताया कि आरोपी कामरान के मेडिकल इलाज के दस्तावेजों का सत्यापन चल रहा है.