मुंबई:पुलिस ने चाय पावडर में मिलावट करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. वर्तमान में इस मिलावटी चाय पाउडर की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये है. इस मामले में पुलिस ने राजू अबुल जहर शेख और राहुल शेख को गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने चाय पाउडर में मिलावट करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मुंबई के शिवडी बंदर रोड पर 430 किलो मिलावटी चाय पाउडर बरामद किया है. मुंबई पुलिस ने आज इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और उनके पुलिस हिरासत की मांग की जा सकती है.
चाय के पाउडर में भी मिलावट की खबरें: दूध में मिलावट, पनीर में मिलावट और खोवा में मिलावट की खबरें तो आती हैं लेकिन अब यह बात सामने आई है कि चाय के पाउडर में भी मिलावट की जा रही है. मुंबई पुलिस ने चाय पाउडर में मिलावट करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर उन्होंने मुंबई के शिवदी बंदर रोड पर छापेमारी की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस ने मिलावटी चाय पाउडर जब्त किया है. पुलिस ने अभियान के दौरान शिवड़ी के बंदर रोड इलाके से 430 किलो मिलावटी चाय पाउडर जब्त किया.
यह भी पढ़ें- Punjab: ड्रग्स बेचती महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई