मुंबई:छह साल फरार चल रहे सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने अनिल की बेटी अनीक्षा को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में अनीक्षा को पुलिस ने उल्हासनगर से गिरफ्तार किया गया था.
मामले में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृत फडणवीस को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने के वीडियो, ऑडियो क्लिप और अन्य संदेश भेजकर धमकी देने और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद डिजाइनर अनीक्षा को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी का नाम सामने आया था. हालांकि अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था. उसने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है.
अनिल ने कहा कि मेरी बेटी के खिलाफ मामला पूरी तरह से फर्जी है. उन्होंने कहा कि अनीक्षा के पुलिस गिरफ्त से बाहर आने के बाद सत्यता सामने आ जाएगी. सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी फैशन डिजाइनर बेटी अनीक्षा के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मालाबार हिल पुलिस ने गुरुवार को उनके आवास से हिरासत में ले लिया. बताया गया है कि अन्य व्यक्तियों के कहने पर डिजाइनर अनीक्षा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से मिल रही थी. इस दौरान वह कोशिश कर रही थी कि उसके पिता के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द कर दिया जाए. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि इस सब में कुछ राजनीतिक हस्तियों के भी शामिल होने की प्रबल संभावना है.