दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anil Jaisinghani Arrested : अमृता फडणवीस रिश्वत मामले में सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार - महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच

महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के आरोप में अनिल की बेटी डिजाइनर अनीक्षा को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Anil Jayasinghani
अनिल जयसिंघानी

By

Published : Mar 20, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:37 PM IST

देखें वीडियो

मुंबई:छह साल फरार चल रहे सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने अनिल की बेटी अनीक्षा को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में अनीक्षा को पुलिस ने उल्हासनगर से गिरफ्तार किया गया था.

मामले में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृत फडणवीस को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने के वीडियो, ऑडियो क्लिप और अन्य संदेश भेजकर धमकी देने और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद डिजाइनर अनीक्षा को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी का नाम सामने आया था. हालांकि अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था. उसने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है.

पुलिस गिरफ्त में सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी

अनिल ने कहा कि मेरी बेटी के खिलाफ मामला पूरी तरह से फर्जी है. उन्होंने कहा कि अनीक्षा के पुलिस गिरफ्त से बाहर आने के बाद सत्यता सामने आ जाएगी. सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी फैशन डिजाइनर बेटी अनीक्षा के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मालाबार हिल पुलिस ने गुरुवार को उनके आवास से हिरासत में ले लिया. बताया गया है कि अन्य व्यक्तियों के कहने पर डिजाइनर अनीक्षा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से मिल रही थी. इस दौरान वह कोशिश कर रही थी कि उसके पिता के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द कर दिया जाए. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि इस सब में कुछ राजनीतिक हस्तियों के भी शामिल होने की प्रबल संभावना है.

इस बारे में साइबर अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त बाल सिंह राजपूत ने बताया कि पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल जयसिंघानी इंटरनेट के जरिए कई लोगों के संपर्क में था. साथ ही आरोपी तकनीकी के आधार पर अपनी पहचान छुपा रहा था. राजपूत ने आगे कहा कि अनिल जयसिंघानी को खोजने के लिए मुंबई पुलिस की 5 टीमें काम कर रही थीं. इसमें तीन टीमें गुजरात भेजी गईं थीं.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र से शिरडी गया था, फिर शिरडी से गुजरात के बारडोली पहुंचा. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. इस ऑपरेशन को मुंबई पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से सफलतापूर्वक अंजाम दिया. राजपूत के मुताबिक अनिल जयसिंघानी 13 मार्च को शिरडी में था, उसके बाद 14 मार्च को वह गुजरात भाग गया. सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को गोधरा के कलोल से 72 घंटे की मशक्कत के बाद वड़ोदरा, भरूच के बाद गोधरा जाते समय गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि जब्त कार महाराष्ट्र की है.

ये भी पढ़ें - Anil Jaisinghani Case : सट्टेबाज जयसिंघानी और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के संबंधों की होगी जांच- सीएम शिंदे

Last Updated : Mar 20, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details