दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सारे विपक्षी नेता भ्रष्टाचारियों को बचा क्यों रहे हैं- बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में कहा कि आखिर सारे विपक्षी नेता भ्रष्टाचारियों को बचा क्यों रहे हैं. उनकी सहानुभूति मुजरिमों के साथ ही क्यों है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 10:30 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं, मगर बीजेपी का कहना है कि जो भी पार्टियां ऐसी मांग कर रही हैं, वो राजनीति करना चाह रही हैं, और ये सहानुभूति मुजरिमों के साथ ही क्यों? विक्टिम के साथ क्यों नहीं. बीजेपी का कहना है कि जिन्होंने हत्या और लूट करवाई विपक्ष उनके साथ आखिर क्यों खड़ा है. यह बातें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि आज उस मां के दिल को शांति मिली है, जिसके बेटे मार दिए गए. जिनकी वो हत्या और लूट करते थे वो भी विक्टिम मुसलमान ही थे तो क्या इन विपक्षी पार्टियों को उनकी चिंता नही है? उन्होंने कहा कि ये सारी पार्टियां भ्रष्टाचारी हैं और मिलकर भ्रष्टाचारियों को बचा रही हैं.

दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस, जनता दल (यू) और राजद की मुलाकात से उपजे तीसरे मोर्चे की बात पर कहा कि इन्होंने सिर्फ लूटने की कोशिश की है. क्या नीतीश सबसे बड़े दल के रूप में कभी सामने आ पाए हैं? क्या उन्होंने अपने बल पर कभी सीटें लाकर दिखाया है? वो जंगलराज वालों को सहारा दे रहे हैं और भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं.

कर्नाटक में पार्टी के अंदर टिकट को लेकर मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि सभी दलों में टिकट पर मंथन होता है और हमारी पार्टी के अंदर लोकतंत्र है और अगर वो टिकट की मांग कर रहे हैं तो पार्टी उनसे बातचीत करेगी. जहां तक प्रधानमंत्री के दौरे का सवाल है तो वो हमारे सबसे बड़े कार्यकर्ता और सिरमौर हैं और वो कर्नाटक और दक्षिण के राज्य में लोगों से मिलने जा रहे हैं तो ये उनका लोगों के साथ जुड़ाव है. वो अत्यधिक लोकप्रिय हैं और हर राज्य के विकास का ध्यान भी रखते हैं, इसलिए तो आज दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत वाले राज्यों में भी वो लोकप्रिय हैं.

यह भी पढ़ें:Asad-Ghulam encounter : असद को लगीं 12 गोलियां, मामा और नाना लेने आएंगे शव

Last Updated : Apr 13, 2023, 10:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details