दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nashik Drug Case : नासिक में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आधी रात को देवला नदी से जब्त की करोड़ों की ड्रग्स - Girna River

नासिक ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस और नासिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए देवला नदी से करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. Nashik Drug Case, seized crores rupees of Drugs

Drugs worth crores seized from Devla river
देवला नदी से जब्त की करोड़ों की ड्रग्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 3:22 PM IST

नासिक :महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई पुलिस और देवला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की आधी रात को करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की है. बताया जाता है कि गिरना नदी के तल से ड्रग्स की बरामदगी की गई.

घटना के बारे में बताया जाता है कि मुंबई पुलिस ने नासिक के शिंदे गांव में ललित पाटिल की एमडी ड्रग्स फैकट्री को नष्ट करने के साथ ही करीब 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी. वहीं कुछ ही दिन पहले मामले में फरार चल रहे ललित पाटिल को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था. दूसरी तरफ इसी सिलसिले में हिरासत में लिए गए ललित पाटिल के ड्राइवर सचिन वाघ ने पूछताछ में बताया कि उसने ड्रग्स को देवला की गिरना नदीं में फेंक दिया था.

इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम ने आधी रात की सर्च ऑपरेशन चलाया और रात 2 बजे के आससास नदी से ड्रग्स की बोरियां बरामद कीं. इसके बाद ड्रग्स की बोरियों को तलाशने का काम मंगलवार की सुबह भी जारी था.

वहीं ललित पाटिल के ड्राइवर सचिन वाघ ने पुलिस को बताया था कि उसने ड्रग्स को नष्ट करने के मकसद से दो बोरी ड्रग्स नदी के तल में फेंक दिया था. बरामद की गई ड्रग्स की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में ड्रग्स की मामला चर्चा में बना हुआ है, क्यों कि इसमें हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए भूषण पाटिल को जांच के लिए नासिक लाया गया था. वहीं बाद में ड्रग माफिया ललित पाटिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे भी दो दिन पहले देर रात मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए नासिक लाई थी. इस बीच, कहा जा रहा है कि ललित पाटिल ने ड्रग मनी से 8 किलो सोना खरीदा था. इसलिए पुलिस अब उन सभी सुनारों की जांच करने जा रही है, जिनसे उसने सोना खरीदा था.

ये भी पढ़ें -Drugs Making Factory Busted: डीआरआई ने ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 250 करोड़ की ड्रग्स बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details