मुंबई :महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर शासन-प्रशासन सचेत है. वहीं, राज्य में कई तरह की मेडिकल सेवाओं की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस मरीजों के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त मात्र में नहीं है. ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. सरकारों के प्रयासों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. इन्हीं लोगों में से एक हैं मुंबई के शाहनवाज शेख.
शेख की तरफ से मिल रही मदद ने उन्हें इलाके में 'ऑक्सीजन मैन' बना दिया है. वे लगातार अपने स्तर पर लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें-जानिये, कहां कोविड केयर केंद्र बना मैरिज हॉल, पीपीई किट पहनी दुल्हन ने संक्रमित दूल्हे को पहनाई वरमाला
शाहनवाज शेख बताते हैं कि पिछले कोरोनाकाल में वह करीब चार से पांच हजार कोविड-19 मरीजों को ऑक्सिजन सिलेंडर समय पर देकर उनकी मदद कर चुके हैं. इस साल फिर कोरोना मुंबई में लोगों पर कहर बन कर टूट रहा है तो एक बार फिर से शाहनवाज लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
बताया जा रहा है कि लोग लगातार शाहनवाज शेख से ऑक्सीजन की मांग के साथ फोन करते हैं. ऐसे में वह सभी तक मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीमित संसाधन होने के चलते वे कुछ ही लोगों तक मदद पहुंचा पाते हैं.