मुंबई :महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त (Mumbai new Police Commissioner Sanjay Pandey) नियुक्त किया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया कि वह हेमंत नागराले (Hemant Nagarale) की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल परमबीर सिंह को पद से हटाए जाने के बाद मुंबई का पुलिस प्रमुख बनाया गया था. नागराले को प्रबंध निदेशक के रूप में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम में स्थानांतरित कर दिया गया है.
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी पांडे को पिछले साल अप्रैल में महाराष्ट्र का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. हालांकि उन्हें पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया था. सोमवार को नागराले ने संजय पांडे को कार्यभार सौंप दिया.