मुंबई : महाराष्ट्र के परली रेलवे पुलिस ने ट्रेन में एक महिला से कथित छेड़छाड़ के मामले में मुंबई एनसीबी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. एनसीबी अधिकारी हैदराबाद से पुणे की यात्रा कर रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. इसकी जानकारी जीआरपी औरंगाबाद के एसपी एम पाटिल ने दी.
अधिकारी पर आरोप है कि उसने लातूर रोड पर गुरुवार की रात एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की. इस संबंध में छात्रा ने उसे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.