मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बताया कि मुंबई एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज का चार्जशीट दाखिल किया है. ड्रग्स के एक मामले में उन्हें 2020 में गिरफ्तार किया गया था, वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. जल्द दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू हो जाएगा. यहां बता दें कि फिलहाल ये दोनों जमानत पर बाहर हैं. बता दें कि 2020 में 21 नवंबर को, एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति के प्रोडक्शन-हाउस कार्यालय और आवास पर छापेमारी की और 86.5 ग्राम मारिजुआना बरामद की.
कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ मुंबई NCB ने चार्जशीट दाखिल किया - NCB
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बताया कि मुंबई एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज का चार्जशीट दाखिल किया है.
जिसके बाद कपल को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, जोड़े को 23 नवंबर को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने प्रत्येक को 15,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करने के बाद जमानत दे दी थी. एनसीबी ने तब सत्र अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि अभियोजन पक्ष को सुने बिना जमानत दे दी गई. केंद्रीय एजेंसी ने मजिस्ट्रेट के आदेश को "विकृत, अवैध और कानून में खराब" कहा, जो रद्द करने और रद्द करने के योग्य था.
पढ़ें: Aryan Khan Case: SIT रिपोर्ट के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ दोबारा हो सकती है विभागीय जांच
यहां बता दें कि 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जड़ मजबूत कर चुके ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था. इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी गिरफ्तार किया था. इसके अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे कई नामी सितारों से पूछताछ भी हुई थी. इसी क्रम में भारती सिंह और उनके पति हर्ष का नाम भी लाइट में आया था और उनके घर पर छापेमारी के दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी.