मुंबई :मुंबई शहर की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या पर कहा कि सावधानी नहीं बरती, तो हमें फिर से लॉकडाउन झेलना होगा. मुंबई शहर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर महापौर ने कहा कि यह चिंता की बात है कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहनते हैं. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
ट्रेनों में बिना मास्क के लोग कर रहे हैं यात्रा, जो चिंतनीय : मुंबई मेयर - ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग नहीं पहन रहे मास्क
मुंबई महानगर की महापौर ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर कहा कि हमने सावधानी नहीं बरती, तो फिर से लॉकडाउन लग सकता है. आम लोगों की अभी पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए.
Mumbai
यह भी पढ़ें-पेट्रोलियम कीमतें शतक के करीब, उत्पाद शुल्क के नाम 'मोदी टैक्स' चुका रहा देश : कांग्रेस
यदि हम ऐसा नहीं करते हैं, तो एक और लॉकडाउन की ओर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन फिर से लागू किया जाएगा या नहीं, यह पूरी तरह से लोगों के हाथों में है.
Last Updated : Feb 16, 2021, 5:31 PM IST