दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar ) को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनका इलाज चल रहा है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर

By

Published : Jul 19, 2021, 4:03 AM IST

मुंबई : मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar ) को रविवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सीने और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद पेडनेकर को परेल स्थित ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बयान में कहा गया है कि चिकित्सकों ने पेडनेकर की स्थिति का तत्काल आकलन किया और उन्हें निगरानी एवं आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जिग्ना श्रोत्रिय ने कहा, 'महापौर की हालत वर्तमान में स्थिर है और वह ग्लोबल अस्पताल, परेल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कुलकर्णी की देखरेख में हैं.'

पढ़ें- ट्रेन के नीचे आया बुजुर्ग, देखें कैसे बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details