दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में दो साल तक बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार - Mumbai Man rapes 13 year old daughte

मुंबई के पूर्वी उपनगर गोवंडी में अपनी बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Man who raped daughter arrested
बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 10:55 PM IST

मुंबई :मुंबई के पूर्वी उपनगर गोवंडी में दो साल तक अपनी 13-वर्षीया बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब महिला को अपने पति के व्यवहार पर संदेह हुआ और उसने अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा. अधिकारी ने बताया कि लड़की ने खुलासा किया कि उसके पिता ने दो साल तक उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया.

वैवाहिक वेबसाइट पर जान-पहचान के बाद एक व्यक्ति ने महिला से कई बार दुष्कर्म किया

वहीं महाराष्ट्र के नवी मुंबई की 33 वर्षीय एक महिला का एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बार-बार बलात्कार किया. आरोपी से पीड़िता की वैवाहिक वेबसाइट पर जान-पहचान हुई थी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सिंगापुर में रहने वाले आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने दिसंबर 2020 से मार्च 2023 के बीच कई बार नवी मुंबई, मुंबई और सिंगापुर के होटलों में उससे बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया कि महिला की आरोपी से जान-पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट पर हुई थी। आरोपी ने महिला से शादी करने का वादा कर बार-बार उसका बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला की तस्वीरें खींचने के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया. अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें -एंटी करप्शन टीम ने बंथरा थाने पर तैनात एसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 5, 2023, 10:55 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details