मुंबई: देश की राष्ट्रीय राजधानी और मायानगरी मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे 6 आतंकियों को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया था. पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इन आतंकियों में से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी और दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा साजिशों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी.
आतंकियों ने यह भी बताया कि अरेस्ट किए गए आतंकियों में से कुछ लोगों ने मुंबई लोकल (Mumbai Local Train) की भी रेकी की थी और उनका मुंबई लोकल को टारगेट करने का इरादा था. जानकारी के मुताबिक मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेन में जहरीली गैस छोड़ने की भी तैयारी थी.