मुंबई:खार इलाके में बुधवार रात एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती के साथ वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब वह ब्लॉग बना रही थी. घटना प्रकाश में आने पर मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
मुंबई पुलिस के अनुसार खार इलाके में एक कोरियाई युवती से छेड़छाड़ की गई. घटना रात करीब 8 बजे की है. दक्षिण कोरिया की युवती सड़क पर ब्लॉग बना रही थी इस दौरान दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया. बताया जा रहा है कि वह लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी.