मुंबई:अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ च मैच' चुने गए जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन (48) और टिम डेविड (34) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. मुंबई की इस जीत के साथ ही दिल्ली का सफर भी समाप्त हो गया और बैंगलोर की टीम को 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में बैक एंट्री मिल गई है.
खराब रही मुंबई की शुरुआत: 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत खराब रही. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ईशान किशन ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. पॉवरप्ले के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर एनरिच नार्टजे ने शर्मा का विकेट झटका और वापस पवेलियन भेज दिया. पॉवरप्ले में टीम ने एक विकेट खोकर 27 रन बनाए. उनके बाद डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर आए.
ब्रेविस ने ईशान किशन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. गेंदबाज कुलदीप यादव ने 12वें ओवर में किशन को वार्नर के हाथों कैच कराया. इस दौरान किशन अपने अर्धशतक से चूक गए और 35 गेंद पर चार छक्के और तीन चौके के साथ 48 रन बनाए. उनके बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए.
चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी: हालांकि, ब्रेविस 33 गेंद पर तीन छक्के और एक चौके के साथ 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने क्लीन बोल्ड किया. उनके बाद टिम डेविड क्रीज पर आए और वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. डेविड ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 34 रन बनाए. वहीं, डेविड ठाकुर के ओवर की पांचवीं गेंद की चपेट में आकर शॉ को कैच थमा बैठे, दूसरे छोर तिलक वर्मा क्रीज पर बने हुए थे. वर्मा 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नार्टजे ने अपने ओवर में निशाना बनाया.
क्रीज पर अब डेनियल सेम्स और रमनदीप सिंह मौजूद थे, जहां सिंह ने 6 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली और चौके के साथ मैच का अंत किया. मुंबई ने प्लेऑफ में जाने के लिए दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पांच विकेट से मैच को जीत लिया. मुंबई ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 160 रन बना लिए.
ऐसी रही दिल्ली की पारी-
टॉस हारकर दिल्ली की पहली बल्लेबाजी:इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए रोवमैन पॉवेल (43) और कप्तान ऋषभ पंत (39) की 44 गेंदों में 75 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए और मुंबई इंडियंस (MI) को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, रमनदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए, जबकि डेनियन सैम्स और मयंक मरक डे एक-एक विकेट लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत: हालांकि, इस अहम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 37 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (5), मिशेल मार्श (0) और पृथ्वी शॉ (24) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, सरफराज खान (10) भी मरक डे की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे दिल्ली का स्कोर 8.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गया.
पंत-पॉवेल ने लड़खड़ाती पारी को संभाला: दिल्ली की लड़खड़ाती पारी को कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल ने आगे बढ़ाया और टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए. इस बीच, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिससे 15 ओवरों के बाद दिल्ली ने चार विकेट खोकर 106 रन बनाए, लेकिन 16वें ओवर में रमनदीप की गेंद पर कप्तान पंत (33 गेंदों में 39 रन) चलते बने. इसके साथ ही उनके और पॉवेल के बीच 44 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.
सातवें नंबर पर आए अक्षर पटेल ने पॉवेल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे. वहीं, 19वां ओवर फेंकने आए बुमराह की गेंद पर पॉवेल एक चौके और चार छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 43 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे दिल्ली के छह विकेट 146 रनों पर गिर गए. इसके बाद, 20वें ओवर में रमनदीप ने शार्दुल (4) को आउट कर सिर्फ 11 दिए, जिससे दिल्ली ने सात विकेट खोकर 159 रन बनाए. अक्षर (10 गेंदों में 19 रन) और कुलदीप यादव (1) नाबाद रहे.