अबु धाबी:यूएई में आईपीएल की बहाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. नौबत ऐसी आ गई है कि 10 मैचों से उसके खाते में महज आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है.
बता दें, पांच बार की चैंपियन टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आज अगर हारती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. पंजाब के भी मुंबई के बराबर ही 10 मैचों से आठ अंक हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम पांचवें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है, जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: सुनील और राणा ने KKR को दिलाई जीत, दिल्ली को 3 विकेट से मिली मात