दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने चुनी गेंदबाजी, ईशान किशन बाहर - sports news

इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र में आज का दूसरा मुकाबला रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों को हर हाल में जीत की जरूरत है.

Mumbai Indians vs Punjab Kings  MI vs PBK  खेल समाचार  आईपीएल 2021  sports news  IPL 2021
Mumbai Indians vs Punjab Kings

By

Published : Sep 28, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:25 PM IST

अबु धाबी:यूएई में आईपीएल की बहाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. नौबत ऐसी आ गई है कि 10 मैचों से उसके खाते में महज आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है.

बता दें, पांच बार की चैंपियन टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आज अगर हारती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. पंजाब के भी मुंबई के बराबर ही 10 मैचों से आठ अंक हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम पांचवें स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है, जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: सुनील और राणा ने KKR को दिलाई जीत, दिल्ली को 3 विकेट से मिली मात

मुंबई इंडियंस 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है, जबकि पंजाब किंग्स दस मैचों में इतने ही जीत और हार के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर हैं. दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं.

पंजाब की प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.

मुंबई की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details