नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियन की पहली जीत है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए. लक्षय का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन ही बना सकी.
रनों का पीछे करनी उतरी कोलाता की टीम को ओपनर शुभमन गिल और नीतीश राणा ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. कोलकाता की ओर से नीतीश राणा सबसे अधिक 57 रन बनाए.
मुबंई की ओर से राहुल चहर ने 27 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट हासिल किया.