दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भैंसों के झुंड से टकराई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मामूली रूप से क्षतिग्रस्त - PM Narendra modi

मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों के झुंड के टकरा जाने से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. वहीं रेल यातायात पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

Vande Bharat Express accident victim
वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार

By

Published : Oct 6, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:02 PM IST

अहमदाबाद : हाल में शुरू हुई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकरा गयी, जिसके कारण ट्रेन को मामूली क्षति हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह हादसा गैरतपुर और वटवा स्टेशन के बीच पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

एक्सीडेंट में वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा डैमेज

पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा, 'मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर स्टेशनों के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह मुंबई से रवाना हुई थी. पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे ट्रैक पर आई कुछ भैंसों से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना अहमदाबाद के वटवा और मणिनगर इलाकों के बीच हुई.' उन्होंने कहा, 'ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की गई और ट्रेन को गांधीनगर स्टेशन भेजा गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गांधीनगर स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना हुई. इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ.'

रेलवे के एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ट्रेन के किसी भी परिचालनात्मक हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचा. प्रवक्ता ने कहा, 'तीन-चार भैंसें अचानक मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के रास्ते में आ गईं, जिससे एफआरपी (फाइबर प्रबलित प्लास्टिक) से बने ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.' प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में ट्रेन का कोई परिचालनात्मक हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है.

प्रवक्ता ने कहा, 'हादसे के बाद रेलवे मार्ग से आठ मिनट के भीतर पशुओं के अवशेषों को हटा दिया गया और फिर ट्रेन चली तथा समय पर गांधीनगर पहुंच गई. यह घटना गैरतपुर-वटवा स्टेशन के बीच हुई. रेलवे आस-पास के ग्रामीणों को ट्रैक के पास मवेशियों को न छोड़ने की सलाह दे रही है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए और उन्नत संस्करण को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की थी. देश में चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, अहमदाबाद मेट्रो का किया उद्घाटन

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details