दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: फिल्मों में बिना वीजा के काम करने के आरोप में 17 विदेशियों के खिलाफ FIR

दहिसर थाना पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर अवैध रूप से काम करने के आरोप में 10 महिलाओं और 7 पुरुषों समेत 17 विदेशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. डीसीपी स्मिता पाटिल ने जानकारी दी है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

FIR lodged against foreigners
विदेशियों पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Nov 28, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:38 PM IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने 10 महिलाओं सहित 17 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो बिना 'वर्क वीजा' के उपनगरीय दहिसर में एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में भाग ले रहे थे. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि मामला शुक्रवार देर रात दर्ज किया गया.

दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण पाटिल ने कहा, 'शिकायत मिलने के बाद, हमने दहिसर में कोंकणी पाडा इलाके में एक दल भेजा, जहां यह पाया गया कि कई विदेशी एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा थे. हमने उन सभी के दस्तावेजों की जांच की और पाया कि उनमें से कुछ उचित वीजा के बिना अवैध रूप से काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उनमें से 17 वीजा नियमों का उल्लंघन करते पाये गये.

अधिकारी ने बताया, 'इन विदेशियों को कथित रूप से एक व्यक्ति गोवा लाया था, जो अब भी जांच के दायरे में है. बॉलीवुड के एक प्रमुख निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए रखा था, जिसकी शूटिंग दहिसर में चल रही थी.' उन्होंने बताया कि विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है, उन्हें नोटिस दिया गया था और जांच चल रही है.

पढ़ें:अमेरिका में तेलंगाना के दो भारतीय छात्रों की झील में डूबकर मौत

यह कार्रवाई मुंबई कांग्रेस की मनोरंजन उद्योग शाखा के एक पदाधिकारी श्री नाइक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई. नाइक ने कहा, 'हमें पता चला था कि गोवा से लाये गये कई विदेशी दहिसर में एल पी शिंगटे फिल्म स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इन लोगों के पास उचित 'वर्क वीजा' नहीं था. इसलिए हमने पुलिस से संपर्क किया था.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details