मुंबई:आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में मुंबई में शुक्रवार को शिवसेना के पार्षद यशवंत जाधव के परिसरों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों का एक दल सुबह से बृहन्मुंबई महानगरपालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष जाधव के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है. जाधव की पत्नी यामिनी जाधव भायखला सीट से पार्टी की विधायक हैं.
आयकर विभाग ने शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव के ठिकानों पर की छापेमारी - bmc
यशवंत जाधव के आवास पर आज सुबह 6 बजे आयकर विभाग ने छापा मारा. कुछ दिनों पहले यशवंत जाधव पर किरीट सोमैया द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे.
यशवंत जाधव
(पीटीआई-भाषा)
यह भी पढ़ें-ईडी कर रही नवाब मलिक से पूछताछ, नाराज राकांपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन