मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने शनिवार को यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर दो विदेशी नागिरकों से 18 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों में से एक 27 वर्षीय व्यक्ति केन्या का नागरिक है जो पेशे से ‘जोकर कलाकार’ है, जबकि अन्य 30 वर्षीय महिला गिनी की नागरिक है और कपड़ा व्यवसाय में है.
मुंबई हवाई अड्डे पर 18 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त - airport cocaine seized
DRI ने शनिवार को यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागिरकों से 18 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की.
महाराष्ट्र
अधिकारी ने कहा कि इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से आदिस अबाबा से पहुंचने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को रोका गया. उन्होंने कहा कि उनके पास चार खाली हैंडबैग पाए गए. उन्हें काटने के बाद 1.8 किलोग्राम कोकीन वाले आठ प्लास्टिक पैकेट बरामद किए गए. आगे जांच जारी है.