मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में सैम डिसूजा सोमवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने हाजिर हुए. मुंबई पुलिस ने इस मामले में सैम डिसूजा से पूछताछ की. आर्यन खान को छोड़ने के बदले में पैसे की वसूली करने के आरोप में व्यवसायी सैम डिसूजा का नाम सामने आया था.
स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने पिछले महीने दावा किया था कि उसने एनसीबी के गवाह केपी गोसावी को एनसीबी द्वारा आर्यन खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद फोन पर डिसूजा के साथ 25 करोड़ रुपये के भुगतान सौदे पर चर्चा करते हुए सुना था. मुंबई पुलिस ने बाद में मामले के संबंध में एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया.
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डिसूजा अपने वकील पंकज जाधव के साथ अपना बयान दर्ज कराने के लिए अपराह्न लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण मुंबई में एसआईटी के कार्यालय पहुंचे. क्रूज ड्रग्स मामले में अवैध वसूली के आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम पहले ही डिसूजा का बयान दर्ज कर चुकी है.