मुंबई : मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर गैरकानूनी 'डब्बा कारोबार' में लिप्त एक शेयर ब्रोकर को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब तीन महीने में 4,672 करोड़ रुपये के लेनदेन किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उपनगर कांदिवली से गिरफ्तार आरोपी ब्रोकर जतिन सुरेशभाई मेहता (45) ने विभिन्न कर न देकर सरकार से कथित तौर पर 1.95 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की. जतिन कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर का रहने वाले है. वह मुंबई मूडी ऐप के जरिये डब्बा कारोबार कर रहा था. उसे क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा कि ब्रोकर ने बिना वैध लाइसेंस के कथित तौर पर स्टॉक एक्सचेंज से बाहर शेयरों की खरीद-फरोख्त की और 23 मार्च से 20 जून 2023 के बीच डब्बा कारोबार के जरिये उसका कारोबार 4,672 करोड़ रुपये था. इससे पता चला है कि सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स, राज्य सरकार स्टांप ड्यूटी टैक्स, सेबी टर्नओवर टैक्स, स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग रेवेन्यू में 1 करोड़ 95 लाख 64 हजार 888 रुपये का चूना लगाया है. अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राज तिलक रोशन ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के पास शेयर ब्रोकर के बारे में सटीक सूचना थी, जो स्टॉक एक्सचेंज से बिना वैध लाइसेंस के 'मूडी' नामक ऐप के जरिये डब्बा कारोबार कर रहा था.