गांधीनगर/मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल मिले, जिसमें उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस की जांच में मामले का गुजरात कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कलोल से एक पुलिसकर्मी के बेटे को हिरासत में लिया है. युवक की पहचान 20 वर्षीय राजवीर जगत सिंह खांट के तौर पर हुई है.
इस केस की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच गांधीनगर आ पहुंची थी. मुंबई पुलिस ने जगत सिंह खाट नाम के युवक को कलोल से गिरफ्तार किया. अब पुलिस इस युवक को पूछताछ के लिए मुंबई ले गई है. आशंका जताई जा रही है कि इस युवक की आईडी हैक कर ली गई थी. हैक की गई आईडी से ही मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल भेजे गए. मुंबई साइबर सेल इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.