मुंबई:ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय दंपति को अपने ढाई साल के बच्चे के लिए कोर्ट (court) का दरवाजा खटखटाना पड़ा. क्योंकि सरोगेट इस बात पर राजी नहीं थी कि उसके बेटे को दंपति ऑस्ट्रे्लिया ले जाएं. इसके बाद मामला दीवानी कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने भारतीय दंपति को ही माता-पिता घोषित कर दिया और उन्हें अपने साथ ले जाने की इजाजत दे दी. दंपति ने कहा कि उन्हें अपने बेटे को ले जाने के लिए वीजा प्रक्रिया पूरा करा रहे हैं. कोर्ट ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (NAMS) के दिशानिर्देश का पालन करते हुए ये आदेश दिया.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एआरटी क्लीनिकों की मान्यता या पर्यवेक्षण के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार सरोगेट मां को कानूनी मां नहीं माना जाता है. इस प्रकार वादी एक बच्चे के जैविक और आनुवंशिक माता-पिता हैं और वे बच्चे की कस्टडी के लिए भी हकदार हैं. दंपति ने कोर्ट को बताया कि मार्च 2019 में उन्होंने महिला के साथ सरोगेसी समझौता किया था. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से सहमत था कि दंपति को बच्चे के कानूनी माता-पिता होने चाहिए और सरोगेट कोई आपत्ति नहीं उठाएगा. इसने यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से बच्चे को गर्भ धारण करने ले जाने और जन्म देने के लिए सहमत हुई थी.