मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई की महिला का शव लालबाग के पेरू कंपाउंड इलाके में स्थित इब्राहिम कास्कर चली में टुकड़े-टुकड़े में मिला था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि 55 वर्षीय महिला वीना जैन की हत्या उसकी ही बेटी ने की थी और शव के पांच टुकड़े कर दिए थे. पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला की हत्या करीब दो से तीन माह पहले की गई थी. आरोपी युवती की पहचान 23 वर्षीय रिम्पल जैन के तौर पर हुई है और पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटी ने पहले मां की हत्या कर दी और फिर धारदार हथियार से उसके हाथ-पैर काटकर अलग कर दिए. इस दौरान जांच में पुलिस को चाली के एक घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मिला है. आरोपी बेटी ने पानी की टंकी में दोनों हाथ पैर छिपाए थे. पुलिस ने बताया कि शरीर का दूसरा हिस्सा अलमारी में रखा हुआ था. घटना से खुलासे से लालबाग इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस इस हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या रिम्पल के साथ इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल था या नहीं. इस मामले में पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंडे ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी युवती रिम्पल जैन ने 12वीं तक पढ़ाई की है, जिसके बाद उसने कॉलेज छोड़ दिया. उसके चार चाचा और तीन चाची हैं. उसके पिता जीवित नहीं हैं और रिम्पल अपनी मां के साथ रहती थी.