मुंबई:ब्रिटिश काल की 86 साल पुरानी डबल डेकर बस को बंद करने का फैसला लिया गया है. पुरानी डबल डेकर बस ने शुक्रवार को मुंबई की सड़कों पर अपना आखिरी सफर तय किया (Mumbai Double Decker Bus). इस बस को म्यूजियम में रखने की भी तैयारी चल रही है. इस बस का संचालन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी BEST द्वारा किया जा रहा था.
इसके साथ ही ओपन रूफ टॉप नॉन-एसी डबल डेकर बसें भी 15 अक्टूबर को बंद रहीं. डबल डेकर बसें 1937 में मुंबई में चलनी शुरू हुईं. ओपन टॉप डबल डेकर बसें 26 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा शुरू की गईं. बेस्ट प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी सुनील वैद्य ने बताया कि 15 साल की सेवा के बाद इन बसों को बंद कर दिया गया है. नियमानुसार इन बसों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
नई डबल डेकर एसी बस लॉन्च होंगी: सुनील वैद्य ने कहा कि इस बस को एसी सुसज्जित डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस से बदलने की योजना है. इन पुरानी बसों को बदलने के लिए 900 बसों का ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल नई डबल डेकर 16 एसी बसें चल रही हैं. जल्द ही बेड़े में 8 और बसें शामिल होंगी. पुरानी कुल 450 डबल डेकर बसें थीं. कोरोना काल के बाद मात्र 7 रह गईं. उनमें से 4 जनरल तो 3 बसें मुंबई दर्शन की सेवा दे रही थीं.