मुंबई :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का कहना है कि मुंबई पूरे भारत में COVID-19 टीकों की 1 करोड़ से अधिक डोज देने वाला पहला जिला बन गया है. उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना से लड़ने में डॉक्टरों के योगदान की तारीफ की.
उद्धव ठाकरे ने मुंबई स्थित टोपीवाला राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर अस्पताल के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस संस्थान को सौ करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा शनिवार को की.
ठाकरे ने अस्पताल के शताब्दी महोत्सव में डिजिटल माध्यम से शामिल होने के दौरान यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ आधुनिक तकनीक के समावेश के लिए संस्थान की सराहना की. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 महामारी अप्रत्याशित और अभूतपूर्व थी और डॉक्टर नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की जान बचाने में लगे हैं. उनके कारण ही महामारी नियंत्रण में है.'