दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई 1 करोड़ से ज्यादा COVID-19 टीके देने वाला पहला जिला : BMC - BMC

मुंबई में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का दावा है कि मुंबई पूरे भारत में COVID-19 टीकों की 1 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला पहला जिला बन गया है.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : Sep 4, 2021, 7:20 PM IST

मुंबई :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का कहना है कि मुंबई पूरे भारत में COVID-19 टीकों की 1 करोड़ से अधिक डोज देने वाला पहला जिला बन गया है. उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना से लड़ने में डॉक्टरों के योगदान की तारीफ की.

उद्धव ठाकरे ने मुंबई स्थित टोपीवाला राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर अस्पताल के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस संस्थान को सौ करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा शनिवार को की.

BMC का ट्वीट

ठाकरे ने अस्पताल के शताब्दी महोत्सव में डिजिटल माध्यम से शामिल होने के दौरान यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ आधुनिक तकनीक के समावेश के लिए संस्थान की सराहना की. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 महामारी अप्रत्याशित और अभूतपूर्व थी और डॉक्टर नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की जान बचाने में लगे हैं. उनके कारण ही महामारी नियंत्रण में है.'

ठाकरे ने कहा कि सौ साल पहले आई स्पेनिश फ्लू महामारी की विभीषिका के बारे में आज बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. उन्होंने कहा, 'आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाये गए कदमों और अगर भविष्य में कोई महामारी आती है तो उससे निपटने के लिए क्या किया जाना चाहिए इसके दस्तावेजीकरण की आवश्यकता है. यह जानकारी अगले 50 से 100 साल तक के लिए संरक्षित की जानी चाहिए.'

महाराष्ट्र में कोरोना के 4130 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के शनिवार को 4130 नए मामले सामने आए हैं, 64 लोगों की मौत हुई है. कुल सक्रिय मामले 52,025 हैं. अभी तक मृतक संख्या 1,37,707 पहुंच गई है. मुंबई में 952 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि केवल मुंबई शहर की बात की जाए तो 423 नए मामले आए हैं.

पढ़ें- वैक्सीनेशन में बन रहे हैं रिकॉर्ड, मगर बिहार-यूपी में तो फर्स्ट डोज कंप्लीट करने में ही दिसंबर आ जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details