दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : बार्क के वैज्ञानिक ने परिसर में फंदे से लटककर आत्महत्या की - परिसर में फंदे से लटककर

मुंबई के मानखुर्द में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक जी चम्पालाल प्रजापति ने परिसर के अंदर हीलियम संयंत्र में फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या की
आत्महत्या की

By

Published : Sep 16, 2021, 1:11 PM IST

मुंबई : मुंबई के मानखुर्द में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के एक वैज्ञानिक ने परिसर के अंदर हीलियम संयंत्र में फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ट्रॉम्बे पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी भौतिकी विभाग के वैज्ञानिक अधिकारी जी चम्पालाल प्रजापति (44) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली.

अधिकारी ने बताया, 'वह राजस्थान के सुजानगढ़ के रहने वाले थे और सुपरकंडक्टर्स में विशेषज्ञता रखते थे. घटना के दिन उनकी पत्नी ने समय से घर नहीं पहुंचने पर उनके सहयोगियों को फोन किया, जिन्होंने कुछ समय बाद वैज्ञानिक को फंदे से लटका पाया.'

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में घटना में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

ये भी पढ़ें - तेज रफ्तार कार की टक्कर से राहगीर की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details