मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पुलिस को लगातार सतर्क रहना पड़ता है. हालांकि, कभी-कभी शरारत करने के लिए तो कभी सिर्फ डर पैदा करने के लिए मुंबई कंट्रोल रूम में कॉल की जाती है. एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी कि कोई बड़ा हादसा होने वाला है. 21 नवंबर को रात 9:30 बजे कॉल आई.
किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर धमकी भरा बयान दिया है कि मुंबई में बड़ा कांड होगा. कॉल साउथ कंट्रोल रूम के लैंडलाइन पर आई थी. समा नाम की महिला गुजरात के जमालपुर में रहती है. यह महिला आसिफ नाम के कश्मीरी इस्मा के संपर्क में है. फोन करने वाले का दावा है कि वो मुंबई में बड़ा कांड करने वाला है. अज्ञात व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि एटीएस अधिकारी उसे जानते हैं. उसने पुलिस को समा और आसिफ के फोन नंबर भी दिए. मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है.