दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सचिन वाजे की एक और कार बरामद, एटीएस को मिल सकते हैं अहम सबूत - ats seized a volvo car form daman

मुंबई एटीएस को दमन से एक कार बरामद हुई है, जिसका संबंध सचिन वाजे से बताया जा रहा है. कार को फॉरेंसिक जांच के लिए मुंबई भेजा गया है. पढे़ं विस्तार से...

सचिन वाजे की एक और कार बरामद
सचिन वाजे की एक और कार बरामद

By

Published : Mar 23, 2021, 4:39 PM IST

दमन : महाराष्ट्र में मनसुख हिरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र एटीएस और एनआईए सबूत जुटाने में लगी हुई हैं. महाराष्ट्र एटीएस ने एक कार दमन से बरामद किया है. इस गाड़ी का इस्तेमाल महाराष्ट्र पुलिस के अफसर सचिन वाजे ने किया था. फिलहाल इसे फॉरेंसिक जांच के लिए मुंबई लाया गया है.

सूत्रों की मानें, तो दमन से जो वॉल्वो कार मिली है उसकी तलाश एनआईए की टीम भी कर रही थी. ऐसे में अब इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

सचिन वाजे की एक और कार बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमन से बरामद की गई कार सचिन वाजे से संबंधित बताई जा रही है. वर्तमान में दमन व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल उर्फ ​​अभिषेक नाथानी द्वारा कार का उपयोग किया जा रहा था.

मुंबई एटीएस ने दमन पुलिस से संपर्क किया और दुनेठा इलाके के जेम्स प्लाजा में अभिषेक नाथानी के घर पर छापा मारा गया. एटीएस की टीम व्यापारी अभिषेक और कार को मुंबई ले गई.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : दक्षिण 24 परगना में जनसभा को संबोधित शाह ने किया संबोधित

बता दें कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एटीएस ने यह पहली कार जब्त की है. इससे पहले एंटीलिया मामले में पांच गाड़ियों को जब्त किया गया है, जिनमें दो मर्सिडीज, एक स्कॉर्पियो, एक प्राडो और एक सरकारी इनोवा शामिल है.

महाराष्ट्र एटीएस ने अहमदाबाद से सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस शख्स ने हत्या में इस्तेमाल हुए 11 सिम कार्ड उपलब्ध करवाए थे. इनमें से एक सिम को चार मार्च को रात आठ बजे से 8.30 बजे तक व्हाट्सऐप कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details