मुंबई:मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक ईमेल मिला, जिसमें उसके टर्मिनल दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग भी थी. पुलिस ने धमकी देने वाले केरल के तिरुवनंतपुरम से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को धमकी भरा ईमेल गुरुवार को मिला, जिसके बाद सहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उसे तिरुवनंतपुरम से गिरफ्तार किया.
हवाई अड्डे का संचालन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) द्वारा किया जाता है. अधिकारी ने कहा, 'ईमेल बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे के 'फीडबैक इनबॉक्स' में प्राप्त हुआ था. यह एमआईएएल कंपनी के फीडबैक ईमेल पर आया था. संदेश भेजने वाले ने हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर विस्फोट न करने के लिए 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की है.'