मुंबई :सीमाशुल्क विभाग ने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4.1 करोड़ रुपये मूल्य की 4,97,000 डॉलर राशि जब्त की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को हवाई अड्डा सीमाशुल्क विभाग की खुफिया इकाई ने एक परिवार के तीन सदस्यों को पकड़ा जो दुबई जाने वाले थे.
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने ने 4.97 लाख डॉलर नकद जब्त किये, तीन गिरफ्तार - मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने दुबई की यात्रा कर रहे तीन भारतीय यात्रियों से कल 4,97,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा जब्त की, जो लगभग 4.1 करोड़ रुपये के बराबर है. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीमा शुल्क ने जानकारी दी.
Etv Bharat
उन्होंने बताया कि उनके बैग की तलाशी लेने पर 4,97,000 डॉलर नकद मिले जिन्हें साड़ियों, जूतों के बीच और एक बैग में छिपाकर रखा गया था. अधिकारी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Last Updated : Nov 3, 2022, 7:40 PM IST