मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, 1.39 करोड़ का सोना बरामद - मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने बुधवार को दुबई से आने वाली 2 भारतीय महिला यात्रियों को रोका. जांच करने पर, यह पाया गया कि दोनों के पास 2.65 किलोग्राम 24 कैरेट सोना मोम के रूप में था, जिसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये थी.
सोना बरामद
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने बुधवार को दुबई से आने वाली 2 भारतीय महिला यात्रियों को रोका. जांच करने पर, यह पाया गया कि दोनों के पास 2.65 किलोग्राम 24 कैरेट सोना मोम के रूप में था, जिसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये थी. कस्टम विभाग ने बताया कि सोना उनके पैर के चारों ओर मोम के रूप में लिपटा हुआ था. दोनों महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Oct 27, 2022, 5:20 PM IST