दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में आठ महिला पुलिसकर्मियों ने सीनियर्स पर लगाए रेप के आरोप, लेटर वायरल - सीनियर्स पर रेप के आरोप

women cop tortured by senior : मुंबई में एक चौंकाने वाले मामले में आठ महिला पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों पर रेप का आरोप लगाया है. इस संबंध में एक लेटर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने बदनाम करने के लिए ऐसा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Mumbai Police (File photo)
मुबई पुलिस (प्रतीकात्मक फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 5:04 PM IST

मुंबई:मुंबई पुलिस का एक लेटर वायरल हो गया है. इस लेटर में 8 महिला पुलिसकर्मियों ने सनसनी फैला दी है कि उनके साथ 3 सीनियर्स ने अत्याचार किया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पत्र फर्जी है. पुलिस ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने यह पत्र भेजकर पुलिस को बदनाम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह पत्र इस समय मुंबई पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार से वायरल हो रहे इस पत्र ने हड़कंप मचा दिया है. इस पत्र में मुंबई पुलिस के मोटर परिवहन विभाग की आठ महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस उपायुक्त, दो पुलिस निरीक्षकों और तीन पुलिस कांस्टेबलों पर रेप का आरोप लगाया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुंबई पुलिस के प्रशासन विभाग के संयुक्त पुलिस आयुक्त एस जयकुमार ने बताया कि वायरल पत्र फर्जी है. जैसे ही मुंबई पुलिस को इस पत्र की जानकारी मिली तो पत्र में उल्लिखित आठ महिलाओं में से छह महिलाओं को बुलाया गया और पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच की गई.

उन्होंने बताया कि 'छह महिला पुलिसकर्मियों ने हमें बताया कि ऐसी कोई समस्या नहीं थी. साथ ही इन महिलाओं ने पुलिस को यह भी बताया कि इस पत्र में जो हस्ताक्षर हैं वह हमारे नहीं हैं और हमने यह पत्र नहीं भेजा है इसलिए हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है. पत्र में उल्लिखित बाकी दो महिलाएं पुलिस पूछताछ में शामिल नहीं हो सकीं क्योंकि वे मुंबई से बाहर छुट्टी पर गई थीं.'

ये भी पढ़ें

Gang Rape : तेलंगाना की युवती से लखनऊ में गैंग रेप, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Rape Case Against police Constable : पुणे में महिला पुलिसकर्मी ने कांस्टेबल पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details