मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट किया कि मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया.
श्रद्धांजलि देते महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, डिप्टी सीएम अजीत पवार और गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल
पढ़ें :संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह, शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद
उन्होंने कहा कि पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा.
इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, डिप्टी सीएम अजीत पवार और गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने भी 26/11 के आतंकी हमले मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी.