गांधी नगर : गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच होने वाला है. एक लाख से ज्यादा लोग इस दौरान मैच देखेंगे. दुनिया भर के करोड़ों लोग इसे टीवी पर देखेंगे. जाहिर है, मैच के दौरान हर फैसला बिल्कुल सही है, इस पर सबकी नजर बनी रहेगी. इसके लिए जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ मैदान को कवर करने के लिए 30 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.
स्टंप कैमरा - यह कैमरा स्टंप के भीतर फिट किया जाता है. यह बल्लेबाज, बॉलर और स्टंप के आसपास की गतिविधियों को कैद करता रहता है. इसके जरिए विकेटकीपर की हरेक गतिविधियों को भी कैमरे में कैद किया जाता है. जब भी स्टंप के आसपास को लेकर कोई भ्रम की स्थिति होती है, तो उसका रिप्ले इस कैमरे की मदद से दिखाया जाता है.
रोबोटिक कैमरा - यह स्टेडियम में कई स्थानों पर लगाया जाता है. यह स्वचालित होता है. इसे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जाता है. यह अलग-अलग एंगल से स्टेडियम की तस्वीर खींचता रहता है.