नई दिल्ली:दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी लगातार किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती है,और इस बार नॉर्थ एमसीडी खतरनाक इमारतों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल आज सुबह नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले मलका गंज वार्ड में एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर जहां 2 बच्चों की मृत्यु हो गई है.वहीं 5 लोग घायल है. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है.उसके मुताबिक पुरानी दिल्ली के मलका गंज वार्ड में स्थित सब्जी मंडी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुबह यह इमारत गिर गई थी.जिसके बाद तकरीबन 11:50 पर स्थानीय लोगों के द्वारा दमकल विभाग में इसकी शिकायत की गई.जिसके बाद मौके पर पांच दमकल विभाग की गाड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची जिन्हें बढ़ाकर बाद में आठ किया गया.
दिल्ली : सब्जी मंडी इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरी, दो बच्चों की मौत - दिल्ली में गिरी इमारत
उत्तरी दिल्ली के मलका गंज वार्ड में सब्जी मंडी के इलाके में सुबह एक इमारत भरभरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर दो बच्चों की उसी समय मृत्यु हो गई थी. जबकि दोपहर 3:30 बजे तक की जानकारी के अनुसार 5 लोग घायल हुए थे. बता दें कि 60 से 70 साल पुरानी यह इमारत 25th 30 वर्ग मीटर में थी. जिसके अंदर कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा था. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कमिश्नर संजय गोयल का कहना है कि जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह निगम अधिकारी ही क्यों न हो. पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें :गुरुग्राम में इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत
पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल ने ईटीवी भारत पर बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि यह इमारत 25 से 30 वर्ग मीटर में फैली हुई थी और 70 से 80 साल पुरानी थी.इस इमारत को डेंजरस का नोटिस नहीं दिया गया था.क्योंकि बाहर से इमारत देखने में ठीक ठाक लग रही थी.लेकिन अंदर से क्या कंडीशन थी.उसके बारे में कहा नहीं जा सकता.पूरे मामले की जांच की जा रही है.यदि नॉर्थ एमसीडी का कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया.तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. संजय गोयल ने यह भी कहा कि इस इमारत में गैरकानूनी ढंग से कंस्ट्रक्शन की जा रही थी.निगम से किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं ली गई थी. ऐसे में कंस्ट्रक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जबकि दो छोटे बच्चों की मृत्यु और 5 लोगों के घायल होने को लेकर कमिश्नर ने अपनी तरफ से संवेदनाएं प्रकट की.