इडुक्की (केरल) : केरल में तमिलनाडु द्वारा संचालित मुल्लापेरियार बांध (Mullaperiyar Dam) के द्वार शुक्रवार को सुबह खोल दिए. बांध में जल स्तर 138 फुट के पार चले जाने के बाद उसके द्वार खोले गए. अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे 126 साल पुराने बांध के तीसरे और चौथे द्वार को 0.30 मीटर तक खोल दिया
केरल सरकार के अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे 126 साल पुराने मुल्लापेरियार बांध के तीसरे और चौथे द्वार को 0.30 मीटर तक खोल दिया. उन्होंने बताया कि सुबह से बांध के इन दो द्वारों से 538.16 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. मुल्लापेरियार बांध में सुबह नौ बजे जल स्तर 138.80 फुट था.
दोनों राज्यों के अधिकारियों के अलावा केरल के राजस्व मंत्री के. राजन और जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टिन बांध के द्वार खोले जाने के दौरान मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत में राजन ने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं. बहरहाल, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया. सरकार ने भी सोशल मीडिया पर डर का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ आगाह किया है.