दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुलायम सिंह यादव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, भाजपा ने कहा माफी मांगें अखिलेश

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली. जिसके बाद भाजपा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री से माफी की मांग कर रही है.

मुलायम सिंह यादव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, भाजपा ने कहा मांफी मांगे अखिलेश
मुलायम सिंह यादव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, भाजपा ने कहा मांफी मांगे अखिलेश

By

Published : Jun 7, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 4:46 PM IST

लखनऊ :समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज ले ली है. वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह की फोटो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ट्वीटर पर डालते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा.

केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर कहा, 'सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद.'

मौर्या ने आगे लिखा, 'आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी. इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए.'

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन पर अविश्वास जताते हुए कहा था कि वो भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्होंने अपनी सरकार आने पर सबको फ्री वैक्सीन देने का वादा किया था.

अखिलेश यादव के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. हालांकि बाद में इसे लेकर अखिलेश ने सफाई भी दी थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली : सीएम केजरीवाल का एलान- जहां वोट, वहीं वैक्सीनेशन का इंतजाम

Last Updated : Jun 7, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details