देहरादून (उत्तराखंड): समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार पहुंच रही हैं. अस्थियों को विसर्जित करने के लिए अखिलेश यादव और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी व्यक्ति विशेष के अस्थियों को हरिद्वार की हरकी पैड़ी नहीं बल्कि नमामि गंगे घाट पर विसर्जित किया जाएगा. हरिद्वार में हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड की मान्यताओं को लेकर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसा पहली बार है कि जब खुद अखिलेश यादव ने हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से फोन पर बातचीत करके हरकी पैड़ी नहीं बल्कि नीलधारा स्थित नमामि गंगे घाट पर अस्थि विसर्जन करने का प्लान किया है.
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि, अखिलेश यादव की तरफ से साफ तौर पर यह निर्देश दिए गए थे कि मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन बहती हुई धारा में किया जाएगा. बता दें इस वक्त हरकी पैड़ी पर सालाना गंगा बंदी को लेकर गंगा में पानी कम किया गया है. ऐसे में लाखों करोड़ों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर अस्थि विसर्जन कर रहे हैं, लेकिन अखिलेश यादव का हरकी पैड़ी को छोड़कर नीलधारा में अस्थियों को विसर्जित करना बड़े सवाल पैदा कर रहा है.
पढ़ें-क्यों उत्तराखंड के लिए कभी 'नेताजी' नहीं बन पाए मुलायम सिंह यादव? पढ़ें किस्सा
वहीं, मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित करने के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की जिम्मेदारी रामगोपाल यादव ने तय की थी. रामगोपाल यादव रविवार शाम हरकी पैड़ी भी पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों से ना केवल बातचीत की बल्कि पूरी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. रामगोपाल यादव की तरफ से यह सुनिश्चित कर दिया गया था कि हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर ही मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा, लेकिन अधिकारियों को निर्देश देने के बाद भी आखिरकार क्यों हर की पैड़ी पर नहीं बल्कि नीलधारा में अस्थियों को विसर्जित करने का कार्यक्रम बनाया गया.