प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव संगम पहुंचे. उनके साथ तमाम सांसद और विधायक संगम तट पर पहुंच कर पूरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया और अस्थियां विसर्जित की.
संगम तट पर अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की अस्थियां कीं विसर्जित - नेता जी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई
समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को प्रयागराज के संगम में प्रवाहित की. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां उनके पुत्र व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधि-विधान से विसर्जित कीं.
मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित
इस दौरान साथ शिवपाल यादव, अखिलेश यादव की बेटी दीप्ति यादव, छोटे भाई प्रतीक यादव मौजूद रहे. हरिद्वार के बाद प्रयागराज के संगम पर अस्थियां विसर्जिन के दौरान मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगाए. इस दौरान सपा कार्यकर्ता संगम तट पर नम आंखों से मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव श्रद्धांजलि दी. अस्थि विसर्जन के साथ पूरा परिवार संगम स्नान किया और पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में महिला से 5 लोगों ने किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली लोहे की रॉड
Last Updated : Oct 19, 2022, 4:36 PM IST