ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती - मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बेचैनी महसूस होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती करा दिया गया है.

mulayam singh
mulayam singh
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 1:23 PM IST

लखनऊ :समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक ही बिगड़ गई है. इस दौरान उनको बेचैनी होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. यहीं पर उन्होंने 23 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार को मुलायम सिंह यादव को बेचैनी की शिकायत हुई थी. उनकी शारीरिक और सामान्य जांच की जा रही हैं. सपा संरक्षक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने सात जून यानी 23 दिन पहले कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

in article image
raw

पढ़ें :-अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

इसी साल मई में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनको मेदांता हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया था. बीते दिसंबर महीने में भी मुलायम सिंह को पेट में शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे भी पहले अगस्त में भी उन्हें भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Jul 1, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details